Breaking News

मतदान करने में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी नहीं हैं पीछे "लोकसभा निर्वाचन- 2019”

उत्साह से कर रहे हैं मतदान- दूसरे मतदाताओं को दे रहे हैं प्रेरणा
गोटेगांव- लोकसभा निर्वाचन- 2019 के लिए मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में सोमवार 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं हैं। वे भी उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता, युवा मतदाताओं और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने की प्रेरणा दे रहे हैं।
       इसी कड़ी में गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के सहजपुरा मतदान केन्द्र में 80 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग महिला श्रीमती सावित्री बाई डब्बू नौरिया व्हीलचेयर से सुबह के समय पहुंची और उन्होंने उत्साहपूर्वक मतदान किया। लोकतंत्र की मजबूती के प्रति उनकी भावना को देखकर अन्य मतदाता भी प्रेरणा ले रहे हैं। मतदान केन्द्र पर उन्हें बगैर लाइन में लगे मतदान की सुविधा दी गई। बूथदूत ने मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में उनकी सहायता की।
       इसी तरह मलाह पिपरिया मतदान केन्द्र में 96 वर्षीय बुजुर्ग जीवनलाल ने व्हीलचेयर से पहुंचकर सुबह के समय मतदान किया। इस उम्र में भी मतदान के प्रति उनका उत्साह देखने लायक था।
       इसी तरह 90 वर्षीय कृष्णा बाई गोकल प्रसाद व्हीलचेयर से बासनपानी मतदान केन्द्र पहुंची और उन्होंने अपना वोट डाला। इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती व धात्री महिला मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हें मतदान के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है। बूथदूत उनकी सहायता कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं