Breaking News

लोग सड़कों पर दाल रहे ईट पत्थर प्रशासन की आखों पर अंधत्त्व का चस्मा

न्यूज़ एक्सप्रेस18 गोटेगांव- स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां एक और प्रशासन लोगो को सुबिधाए मुहैया करा रहा है दूसरी और लोग इन सुबिधाओं का दुरुपयोग कर रहे है करोड़ों की लागत से बना गोटेगांव से कुंडा मार्ग लोगों के लिए सौगात है वही गांव की महिलाएं सड़क पर कचरा डालकर राहगीरों के लिए परिशानी का सबव बन रही है सड़कों पर ग्रामीण ईट खपडों के टुकड़े चूरा बनाने के लिए डाल देते है, जिससे वाहन चालकों को काफी परिशानी का सामना करना पड़ता है कई बार ईट खपडों के ढेरों के कारण दुर्घटनाएँ भी घटित होती है लेकिन प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता ऐसा नहीं है की इस व्यस्ततम मार्ग से कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं गुजरता हो लेकिन प्रशासन की आखों पर तो अंधत्त्व का चस्मा लगा होता है कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाना नहीं चाहता, वाहन चालकों को तो इससे परेशानी होती ही है आस पास के रहवासियों को भी इससे उड़ने वाली धूल से दो चार होना पड़ता है। मार्ग पर जगह जगह ऐसे ढेर देखे जा सकते है, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं, इन्हें न तो शर्म है न प्रशासन का डर। 

कोई टिप्पणी नहीं