विजय माल्या ने बैंकों से लगाई गुहार बैंकों का पूरा पैसा लौटाने को तैयार विजय माल्या
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाए जाने के कुछ ही घंटे बाद आया विजय माल्या का यह ट्वीट
भारतीय बैंक से करोड़ों का कर्ज लेकर ब्रिटेन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या ने पूरा कर्ज लौटाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह बैंकों का पूरा कर्ज लौटाने को तैयार हैं और बैंकों को उनका ऑफर स्वीकार कर लेना चाहिए.
अब बंद हो चुकी किंगफियर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या का यह ट्वीट अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के दुबई से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद आया है. केंद्र सरकार माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे आर्थिक अपराधियों को भी भारत प्रत्यर्पित किए जाने की कोशिश कर रही है. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने NEWS18 से बातचीत में कहा इन तीनों को भी मिशेल की तरह जल्द भारत लाया जाएगा.
माल्या ने बैंकों से उनका ऑफर स्वीकार करने की गुजारिश करते हुए दोहराया कि बैंकों से यह भारी कर्ज किंगफिशर एयरलायंस को चलाने के लिए लिया गया. हालांकि यह विमान कंपनी अब बंद हो चुकी है.
माल्या ने अपने ट्वीट में कहा, 'पिछले तीन दशकों तक सबसे बड़े शराब कंपनी किंगफिशर ने भारत में कारोबार किया. इस दौरान हमने कई राज्यों के खज़ाने में हजारों करोड़ की मदद की है. किंगफिशर एयरलाइंस ने भी सरकार को काफी पैसे दिए थे. लेकिन शानदार एयरलाइंस का दुखद अंत हुआ. फिर भी मैं बैंकों को भुगतान करना चाहता हूं ताकि उन्हें कोई घाटा न हो. कृपया इसे स्वीकार करें.
वहीं एक अन्य ट्वीट में विजय माल्य़ा ने कहा, 'राजनेता और मीडिया लगातार चीख-चीख कर मुझे ऐसा डिफॉल्टर बता रहे हैं, जो सरकारी बैंकों का पैसा लेकर भाग गया. मगर यह सब झूठ है. मेरे साथ हमेशा से ही पक्षपात किया गया है. मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में पूरे कर्ज के निपटान का प्रस्ताव दिया था, इस पर किसी ने आवाज नहीं उठाई. बेहद दुखद.बात है।
मिशेल के प्रत्यर्पण के ठीक बाद आए माल्या के इस ट्वीट की टाइमिंग को लेकर अटकलें भी शुरू हो गईं. हालांकि माल्या ने अपने अगले ट्वीट में इसे खारिज करते हुए लिखा, 'मैं अपने प्रत्यर्पण फैसले को लेकर मीडिया में तुरंत चर्चा शुरू होती देख रहा हूं. यह अलग मामला है और इसकी अपनी कानूनी प्रक्रिया होगी. यहां सबसे अहम बात है लोगों का पैसा और मैं इसे पूरा का पूरा लौटाना चाहता हूं. मैं विन्रमता के साथ बैंकों और सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस स्वीकार कर लें. अगर यह अदायगी ठुकराई जाती है, तो वजह बता दें कि विजय माल्या फिलहाल लंदन में हैं, जहां उन्हें भारत प्रत्यर्पित किए जाने की याचिका पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. माल्या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है.
कोई टिप्पणी नहीं