Breaking News

नरसिंहपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर लगभग 80% मतदान- शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार

Related image

नरसिंहपुर: विधानसभा निर्वाचन- 2018 के तहत जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम समाचार मिलने तक औसतन 80 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। अंतिम जानकारी मिलने तक औसत रूप से विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 82.65 प्रतिशत पुरूष व 77.41 प्रतिशत महिला मतदाताओं समेत कुल 80.14 प्रतिशत मतदाताओं ने, विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में 78.12 प्रतिशत पुरूष व 79.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं समेत कुल 78.73 प्रतिशत मतदाताओं ने, विधानसभा क्षेत्र तेन्दूखेड़ा में 84.88 प्रतिशत पुरूष व 79.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं समेत कुल 82.30 प्रतिशत मतदाताओं ने और विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में 81.61 प्रतिशत पुरूष व 78.87 प्रतिशत महिला मतदाताओं समेत कुल 80.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। 
कलेक्टर द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने जिले में विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने में सहयोग देने के लिए समाज के सभी वर्गों के प्रति जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया है

कोई टिप्पणी नहीं