Breaking News

विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने दिया इस्तीफा, #MeToo अभियान में लगे यौन उत्पीड़न का आरोप

NE18 नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर चल रहे मी टू कैंपेन के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने आज बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, इस समय देश में मी टू कैंपेन के तहत लोग अपने ऊपर हुए अत्याचारों को खुलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं इसी के तहत कुछ महिला पत्रकारों ने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए, हालांकि जिस समय उन पर आरोप लगे उस समय वे देश से बाहर थे, कल जैसे ही वह स्वदेश लौटे उन पर इस्तीफे का दबाव बनने लगा और आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया,
इस्तीफे के बाद एमजे अकबर ने कहा कि क्योंकि मैंने निजी तौर पर कानून की अदालत मैं न्याय पाने का फैसला किया है इसलिए मुझे यह उचित लगा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूँ  उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं अपने खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों को निजी तौर पर चुनौती दूंगा, अतः में विदेश राज्य मंत्री पद से त्यागपत्र दे रहा हूं,

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का अवसर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं