Breaking News

SAARC बैठक में पाक विदेश मंत्री के उद्बोधन से पहले निकलीं सुषमा स्वराज, पाकिस्तान ने जताई आपत्ति

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क की बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव साफ नजर आया सार्क बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी के बीच कोई बात नहीं हुई पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने इस पर नाराजगी जताई है।
     दरअसल शार्क विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान सुषमा स्वराज अपने संबोधन के बाद बैठक से उठ कर चली गई और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के संबोधन का इंतजार नहीं किया बैठक में सुषमा स्वराज उस वक्त उठ कर गई जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री का भाषण प्रारंभ होने वाला था पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने इसी बात पर आपत्ति जाहिर की है उन्होंने कहा एक देश क्षेत्र की प्रगति में बाधक बन रहा है उन्होंने कहा कि भारत क्षेत्रीय सहयोग की बात तो करता है लेकिन यह कैसे संभव है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठकों में आप दूसरे को नजरअंदाज कर दें।
    भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने बयान में कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर साथ काम करने की आवश्यकता है, सुषमा स्वराज ने सार्क मीटिंग के दौरान अपने बयान है पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा लोगों की आर्थिक विकास प्रगति और क्षेत्रीय सहयोग के लिए शांति और सुरक्षा का माहौल बहुत जरूरी है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगी कि उच्च स्तरीय  बैठके केवल तभी प्रभावी हो सकती है जब बैठकों में लिए गए फैसले जमीनी स्तर पर दिखाई दे, दक्षिण एशिया में लोगों के कल्याण के लिए दिसंबर 1985 में सार्क का गठन किया गया था सार्क में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, और श्रीलंका शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं