Breaking News

कोलकाता में माझेरहाट फ्लाईओवर गिरने से एक की मौत, PM मोदी ने बताया दुखद

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें कई लोगों को दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं.
     हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए घटना पर दुख जताया और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. पी.एम. ने कहा की मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है. मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं,
मृतक के परिजनों को 5 लाख
     राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. जबकि घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा,
     भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया और ट्विट करते हुए कहा कि मैंने पार्टी की बंगाल ईकाई से कहा है कि वे सर्च ऑपरेशन में मदद करें और जरुरतमंदों की मदद करें. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. वहीं पार्टी के महासचिव राहुल सिन्हा ने हादसे के लिए मुख्यमंत्री ममता और पीडब्ल्यूडी मंत्री का इस्तीफा मांगा,
     राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने घटनास्थल का दौरा किया. हादसे पर उन्होंने कहा कि पुल का और अच्छे से मेंटेनेंस किया जाना चाहिए था. कुछ समय पहले पुल को लेकर शिकायत की गई थी. मैं नहीं जानता कि पीडब्ल्यूडी ने इस पर ध्यान दिया या नहीं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और रेलवे के पास है. हादसे की जांच होनी चाहिए,
     हादसे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे मामले की जांच मुख्य सचिव की निगरानी में होगी. रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही वाले पुल पर जरूरी हुआ तो कई अन्य जरूरी एक्शन लिए जाएंगे. यह गंभीर मामला है,
     इससे पहले राज्य मंत्री फरहद हकीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुल 40 साल पुराना था. अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है.
हादसे के तुंरत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. राहत कार्य के लिए सेना को नहीं बुलाया गया, लेकिन हादसा सैन्य क्षेत्र के बेहद करीब हुआ. इसलिए आर्मी फील्ड हॉस्पिटल को घायलों के इलाज के लिए लगा दिया गया. दूसरी ओर, NDRF की 3 टीम घटनास्थल पर भेज दी गई.
     वहीं हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सबसे अहम है घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू करना और यह सुनिश्चित करना कि सभी लोग सुरक्षित रहें. उत्तर बंगाल से आने वाले लोगों के लिए अब कोई रास्ता नहीं है. बागडोगरा से उड़ान की कोई व्यवस्था नहीं है. हमारी प्राथमिकता सभी को सुरक्षित निकालने की है. सभी फोर्सेस को तैनात कर दिया गया है.
     प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में कई लोगों के दबे हो सकते हैं. इस हादसे में कई गाड़ियां मलबे के नीचे दबी हो सकती हैं. मलबे से अब तक 3 लोगों को निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
कोलकाता में हाल के समय में पुल टूटने या ढहने की यह तीसरी बड़ी घटना है. माझेरहाट फ्लाईओवर दक्षिण कोलकाता को जोड़ता है.
     इससे पहले अप्रैल, 2016 में कोलकाता में ही निर्माणाधीन पुल गिरने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 100 लोग घायल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं