Breaking News

सातवीं बार ख़िताब जीतने उतरेगी रोहित आर्मी-बांग्लादेश से होगी भिडंत

क्रिकेट - 6 बार की एशिया कप विजेता भारतीय टीम शुक्रवार को अपने 7वें एशिया कप खिताब के लिए दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी. भारत ने 2016 में इसी बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. बांग्ला टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.00 बजे शुरू होगा.
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था. टीम इंडिया सुपर-4 में अपना एक मैच बचे रहते ही फाइनल में क्वालिफाई कर चुकी थी, इसलिए उसने अपने पांच खिलाड़ियों को विश्राम दिया.
     केएल राहुल और मनीष पांडे ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की जगह ली. सिद्धार्थ कौल, दीपक चाहर और खलील अहमद ने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह ली थी. अब वे सभी पांचों जिन्हें विश्राम दिया गया था, फाइनल के दौरान अंतिम-11 में लौट आएंगे.
     नतीजतन, रोहित शर्मा और शिखर धवन पहले की तरह पारी की शुरुआत करेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रहे अंबति रायडू का नंबर 3 पर आना तय माना जा रहा है. इसके अलावा रोहित एक बार फिर कप्तान के रूप में वापस आ जाएंगे.
भारत- संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

कोई टिप्पणी नहीं