NE18 -GOTEGAON- शनिवार देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गोटेगांव आगमन हुआ आगमन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनकी आगवानी की विशेष तैयारियां गोटेगांव के नरसिंहपुर बस स्टैंड पर की गई थी जिसमें महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी मध्य रात्रि 12:15 बजे मुख्यमंत्री का गोटेगांव नगर आगमन हुआ वैसे तो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 8:00 बजे का था लेकिन जगह जगह लोगों द्वारा उनका स्वागत किए जाने की वजह से गोटेगांव पहुंचते-पहुंचते आधी रात भी बीत गई जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला गोटेगांव बस स्टैंड पहुंचा लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए एवं भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद एवं भारत माता की जय के नारे लगाए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोटेगांव की धरती से मेरा पुराना नाता है मैं यहां हमेशा से आता रहा हूं उन्होंने कहा कि गोटेगांव की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर जो विश्वास व्यक्त किया है मैं वादा करता हूं कि आपके उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा उन्होंने कहा कि गोटेगांव की भूमि बड़ी पवित्र भूमि है धार्मिक भूमि है पुण्य भूमि है प्यारी भूमि है इस भूमि ने भाजापा को बड़े-बड़े नेता दिए हैं उन्होंने कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से निकला हूंउन्होंने गोटेगांव विधायक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गोटेगांव के विकास में अहम योगदान दिया है गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 10 अरब से ज्यादा के काम पिछले 4:30 वर्षों में हुए हैं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सड़कें ढूंढनी पड़ती थी वही आज की सड़क है पहले से काफी बेहतर है, उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि बच्चों को तो पता नहीं होगा उन्होंने तो मामा का जमाना देखा है बड़े बुजुर्ग जानते हैं कि गर्मी के दिनों में रात रात भर बिजली नहीं रहती थी लोगों को रात सड़कों पर घूम-घूमकर काटनी पड़ती थी कांग्रेस ने अंधेरों का प्रदेश मध्यप्रदेश को बनाया था उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश को पहले प्रकाशित बनाया आपने विकसित बनाया मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि कई मामलों में मध्य प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बन गया हैलेकिन मैं आज आपसे यह कहने आया हूं कि पुल बनाना है पुलिया बनाना है सड़क बनाना है स्कूल बनाना है अस्पताल बनाना है यह तो सब बनाना ही है लेकिन अब हमें लोगों की जिंदगी भी तो हमें बनाना है मजदूरों को भी सक्षम बनाना है हम मध्यप्रदेश को गरीब व पिछड़ा रहने देंगे इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे है,
उन्होंने कहा की किसानो का गेंहू का 200 इस साल किसान के कहते में डालेंगे। कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा की हमने मजदूर भाइ बहिनो के लिए जूते चप्पल देने का काम किया तो कांग्रेस ने चाल चली की जूते चप्पल से केंसर हो रहा है आप बताइये की क्या जूते चप्पल से भी केंसर हो सकता है कांग्रेस को मजदूर भाई बहिन का जूते चप्पल पहनना भी अच्छा नहीं लगा। मुख्यमंत्री ने सम्बल योजना से लेकर लाड़ली लक्ष्मी योजना तक तमाम मध्यप्रदेस सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना की बात कही।
गोटेगांव के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री का काफिला जबलपुर की और रवाना हो गया। हलाकि इससे पहले गाडरवारा नरसिंहपुर आदि जगह पर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को कांग्रेस द्वारा काले झंडे दिखा कर विरोध भी किया गया।
इस अवसर पर गोटेगांव सहित आस पास के गांव से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जान उपस्थित थे। आस पास के गाओं से आये लोगों के मनोरंजन के लिया आर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया गया था ताकि भीड़ बनी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं