महिलाओं ने व्हीव्हीपैट मशीन में किया दिखावटी मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत नरसिंहपुर के ग्राम रानी पिपरिया में मंगलवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने व्हीव्हीपैट मशीन में अपना वोट डालकर देखा। यहां महिला मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक दिखावटी मतदान में हिस्सा लिया। इसी प्रकार नरसिंहपुर के संजय वार्ड में भी महिलाओं ने व्हीव्हीपैट मशीन में अपना वोट डालकर देखा।
इस अवसर पर महिलाओं से कहा गया कि जिन महिलाओं के नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है और वे एक जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं, वे अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें। नाम आगामी 31 अगस्त तक मतदाता सूची में जुड़वाये जा सकते हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए महिलाओं की रैली निकाली गई। इसमें मतदान करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बारे में प्रेरक नारे लगाये गये। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्रीमती मदकोरिया मौजूद थी।
इस अवसर पर महिलाओं से कहा गया कि जिन महिलाओं के नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है और वे एक जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं, वे अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें। नाम आगामी 31 अगस्त तक मतदाता सूची में जुड़वाये जा सकते हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए महिलाओं की रैली निकाली गई। इसमें मतदान करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बारे में प्रेरक नारे लगाये गये। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्रीमती मदकोरिया मौजूद थी।
उड़ान कोचिंग में भी व्हीव्हीपैट मशीन का प्रदर्शन
जिला मुख्यालय पर उड़ान कोचिंग में भी व्हीव्हीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। मशीन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रहे युवाओं ने व्हीव्हीपैट मशीन में अपना वोट डालकर देखा और मशीन के बारे में प्रश्न पूछे। युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान शिक्षकों ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं