स्वामी अग्निवेश ने की एसआईटी जांच की मांग - अपने ऊपर हुए हमले का मामला
झारखंड के पाकुर जिले में स्वयंभू घोषित आध्यात्मिक नेता स्वामी अग्निवेश पर हमला होने के 2 सप्ताह बाद कार्यकर्ताओं ने इस मामले में विशेष जांच दल एसआईटी के द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है उनका कहना है कि घटना के 15 दिन होने के बाद भी आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है न ही कोई जांच की गई है इससे यह साबित होता है कि मामले को पर्दे के पीछे निपटाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मेरे पास अब सुप्रीम कोर्ट में जाने और एसआईटी के लिए अनुरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है स्वामी अग्निवेश ने एक न्यूज़ चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में कहा कि 28 जुलाई को एक समारोह में भाग लेने के लिए झारखंड के पाकुर में अपने होटल के कमरे में थे तभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP और भारतीय जनता युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी युवा विंग के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की, बाद में स्वामी अग्निवेश ने रांची पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कया कहा गया है कि कथित रूप से RSS से संबंधित लोगों के समूह भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य परिषद परिसर में प्रवेश कर गए और उन पर हमला किया हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
कोई टिप्पणी नहीं