Breaking News

भाजपा एवं मोदी को हराने सभी विपक्षी दल हुए एक-लोकसभा चुनाव के बाद तय होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा

NE18- लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनाने के लिए विपक्षी दलों के बीच व्यापक सहमति बन गई है, प्रधानमंत्री पद के बारे में फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद होगा, कांग्रेस पार्टी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के लिए सपा बसपा एवं अन्य भाजपा विरोधी दलों के बीच भी रणनीति बन गई है, उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर उत्तर प्रदेश बिहार और महाराष्ट्र में उचित गठबंधन हो गया तो भाजपा सत्ता में दोबारा लौट नहीं पाएगी, लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा पेस करने के सवाल पर सूत्रों ने कहा कि इस पर फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद किया जाएगा सूत्रों के अनुसार गठबंधन दो चरणों में कार्य कर रहा है पहला चरण सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाकर भाजपा और नरेंद्र मोदी को हराने का है, दूसरा चरण चुनाव परिणाम का है, जिसके बाद दूसरे अन्य बिंदुओं पर बात होगी उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी दलों में यह व्यापक सहमति बन चुकी है कि सभी को मिलकर भाजपा और संघ को हराना है

कोई टिप्पणी नहीं