Breaking News

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर अलगाववादियों का फरमान, समारोह से दूर रहे बच्चे

NE18 - कश्मीर में आतंकी और अलगाववादी संगठनों ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि बच्चे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शिरकत ना करें एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह से दूर रहे संगठनों ने इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है, ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर बंद का आह्वान किया है उसने खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए स्कूली बच्चों को कार्यक्रम से दूर रहने को कहा श्रीनगर में गिलानी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है आजादी के बाद से 15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो यहां के लोगों को 6 दशकों से उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है उसने कहा कि कश्मीर के लोग ना तो भारत के खिलाफ है ना ही वहां रहने वाले लोगों के यही नहीं वे स्वतंत्रता दिवस के खिलाफ भी नहीं है,
     अलगाववादियों की धमकी के बाद सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस  समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है सुरक्षाबलों ने जगह-जगह तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों को भगाने की मुहिम छेड़ रखी है,
     आतंकवादियों ने कश्मीर के कई दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में पोस्टर लगाकर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की बजाय 14 अगस्त को मनाने के लिए कहा है, आतंकवादियों की धमकी के बाद गांव के लोग पलायन करने मजबूर हैं बताया जा रहा है कि हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए तैयबा के आतंकियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में धमकी भरे पोस्टर लगाकर स्वतंत्रता दिवस को 15 अगस्त की जगह 14 अगस्त को मनाने के लिए कहा गया है 14 अगस्त पाकिस्तान की आजादी का दिन है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकियों की मंशा क्या है,

     कश्मीरियों के लिए स्वतंत्रता दिवस किसी प्रलय दिवस से कम नहीं है स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने जगह जगह तलाशी अभियान चला रखा है आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है तलाशी अभियान के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई क्षेत्रों में बार-बार के तलाशी अभियान से तंग आकर लोगों ने अपने घरों का अस्थाई तौर पर त्याग कर दिया है एवं वहां से पलायन कर रहे हैं,

कोई टिप्पणी नहीं