भारत ने पाकिस्तान के दावे को नकारा, कहा- इमरान खान से बातचीत की कोई पेशकश नहीं
भारत ने पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस दावे को सिरे से नकार दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखी चिट्ठी में बातचीत की पेशकश की बात कही गई है। उच्चपदस्थ सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखकर बधाई दी थी। लेकिन उसमें अभी दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरुआत से संबंध में कोई जिक्र नहीं था।
नए पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण के बाद कुरैशी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने चिट्ठी लिख कर बधाई दी और बातचीत का प्रस्ताव रखा है। भारत में इसे पाकिस्तान में गठित नई सरकार की तरफ से झूठ के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच करीब दो साल से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। लेकिन इसकेलिए पाकिस्तान को आतंकवाद समेत कई संवेदनशील मुद्दों पर किए गए वादों पर अमल करना होगा। भारत ने उम्मीद जताई है कि नए प्रधानमंत्री की अगुवार्इ में पाकिस्तान सकारात्मक कदम उठाएगा।
सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इमरान को भेजे पत्र में लिखा है कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पड़ोसी रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध है। भारत पड़ोसी पाकिस्तान के साथ सकारात्मक और सार्थक साझेदारी की आशा करता है। चिट्ठी में आतंकवाद मुक्त दक्षिण एशिया के लिए काम करने पर जोर दिया गया है। लेकिन बातचीत शुरु करने के संबंध में फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
नए पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण के बाद कुरैशी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने चिट्ठी लिख कर बधाई दी और बातचीत का प्रस्ताव रखा है। भारत में इसे पाकिस्तान में गठित नई सरकार की तरफ से झूठ के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच करीब दो साल से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। लेकिन इसकेलिए पाकिस्तान को आतंकवाद समेत कई संवेदनशील मुद्दों पर किए गए वादों पर अमल करना होगा। भारत ने उम्मीद जताई है कि नए प्रधानमंत्री की अगुवार्इ में पाकिस्तान सकारात्मक कदम उठाएगा।
सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इमरान को भेजे पत्र में लिखा है कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पड़ोसी रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध है। भारत पड़ोसी पाकिस्तान के साथ सकारात्मक और सार्थक साझेदारी की आशा करता है। चिट्ठी में आतंकवाद मुक्त दक्षिण एशिया के लिए काम करने पर जोर दिया गया है। लेकिन बातचीत शुरु करने के संबंध में फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं