Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों हाई अलर्ट पर- सुरक्षा चाक चौबंद

दिल्लीः- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देश कल 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा। प्रधानमंत्री के संबोधन स्थल लालकिले और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों के बीच दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद पर सोमवार को लुटियंस क्षेत्र में हुए हमले तथा आज ब्रिटेन के संसद भवन के बाहर सुरक्षा अवरोधकों से एक कार के टकराने की घटना के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की घटना को अभी आतंकी कृत्य करार नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती।
पंजाब, हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर  
वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन समारोह स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां गणमान्य लोग तिरंगा फहराएंगे। अधिकारियों ने आज कहा कि चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पानीपत, अम्बाला सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों और महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों एवं दूसरे अहम प्रतिष्ठानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब के सीमाई जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी बीच पंजाब में पुलिस अधिकारियों ने गेस्ट हाउस, साइबर कैफे, टेलीफोन बूथ एवं टैक्सी सेवाओं से अपने ग्राहकों पर नजर रखने और किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध होने पर जानकारी देने को कहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः
दिल्ली पुलिस के कर्मियों से विशेष रूप से आसमान पर नजर रखने को कहा गया है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि लालकिले के आसपास के क्षेत्रों में कोई पतंग दिखाई न दे।
-लालकिले की तरफ जाने वाली सड़कों पर 500 से अधिक तथा लालकिले के अंदर 200 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं।
फुटेज पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है
-इस बार दिल्ली पुलिस की स्वाट इकाई की 36 महिला कर्मी भी अपने पुरुष सहकर्मियों के साथ आयोजन स्थल की सुरक्षा में तैनात होंगी।
-लालकिले के पास की इमारतों पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं