गोटेगांव की सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
गोटेगांव - विगत दिनों जनपद सीईओ एवं नगरपालिका अध्यक्ष के पति मुकेश विलवार के बीच विवाद हो गया था अब यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है यह विवाद अब राजनितिक हलकों से उठकर सड़कों पर आ गया है गुरुवार को कांग्रेस के कई नेता रैली के रूप में गोटेगांव की सड़कों पर झंडे बैनर लेकर उतर आये उनका कहना था की विलवार के ऊपर जो भी आरोप लगे है वह वे बुनियाद है भाजपा बिधायक अवं मंत्री के इशारों पर यह मामले दर्ज कराये गए है, पूर्व ऊर्जा मंत्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप चिंता न करे 4 महीने की बात है चुनाव आने वाले है अबकी बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तब सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ पर से सभी मामले उठा लिए जायेंगे उन्होंने प्रशासन को 7 दिन का समय दिया है की मामले वापस लो नहीं तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे!
कोई टिप्पणी नहीं