Breaking News

नेत्र ज्योति खो रहे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय

झोतेश्वर-  जगद्गुरु शंकराचार्य की तपस्थली परमहंसी गंगा आश्रम के समीप मवई ग्राम में संचालित शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय  उन नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो मोतियाबिंद या अन्य वजहों से अपनी नेत्रज्योति खो रहे हैं,  शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय में प्रतिदिन दर्जनों लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाते हैं, यहां दूर-दूर से कई नेत्र रोगी रोजाना पहुंचते हैं, जिनका जबलपुर से नेत्र विशेषज्ञ सफलतापूर्वक इलाज करते हैं, संस्था द्वारा यहां नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित लेंस प्रत्यारोपण एवं दवाई भी मुफ्त दी जाती हैं,  साथ ही मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए भी भोजन व्यवस्था मुहैया कराई जाती है,  दोबारा नेत्र ज्योति पा चुके लोग कहते हैं कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज नेपरमहंसी गंगा आश्रम के नजदीक नेत्र चिकित्सालय खोलकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है,  इससे कई गरीब नेत्र रोगी जो बड़े हॉस्पिटलों में अपनी आंखो का इलाज नहीं करा पा रहे हैं या वहां का खर्च नहीं उठा पा रहे उनके लिए बड़े-बड़े हॉस्पिटलों से भी बेहतर सुविधाएं यहां प्राप्त हो रही हैं जो एक सराहनीय कदम है,
     शनिवार 21 जुलाई को शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय में विभिन्न स्थानों से आए 13 मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन किए गए,  ऑपरेशन सहित दवाएं एवं चश्मा मरीजों को मुफ्त दिए जा रहे हैं अपनी आंखों की नेत्रज्योति  दोबारा पाकर नेत्र रोगी प्रसन्न नजर आए I

कोई टिप्पणी नहीं