मण्डी समितियों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया
राज्य शासन द्वारा मण्डी समितियों का बढ़ा हुआ कार्यकाल, जो 7 जुलाई को खत्म हो रहा था, उसे आगामी 6 महीने या मण्डी समितियों के नये निर्वाचन होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
कार्यकाल में वृद्धि प्रदेश में रबी 2017-18 में सूखे की स्थिति, मानसून तथा प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना, मसूर, सरसों का उपार्जन, कृषक समृद्धि योजना में प्याज, लहसुन, ग्रीष्मकालीन मूँग, उड़द के मण्डियों में क्रय-विक्रय को दृष्टिगत रखते हुए नियत समय में मण्डी निर्वाचन कराना संभव नहीं होने के कारण मण्डी समितियों के कार्यकाल में वृद्धि का निर्णय लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं