इटारसी इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर पुलिस का छापा - 16 नकली LED, TV जप्त
होशंगाबाद // अजय सिंह राजपूत - इटारसी पुलिस ने इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर छापा मारकर 16 नकली एलईडी,टीव्ही जप्त की । एसपी अरविंद सक्सेना की स्पेशल टीम ने इटारसी बाजार में स्थित इलेक्ट्रानिक दुकानों पर छापा मारा ! छापामार कार्यवाही में बॉम्बे टीव्ही, मधुर इलेक्ट्रॉनिक, पैराडाइज इलेक्ट्रॉनिक सहित अनेक जगह छापे मारे जिसमे 16 नकली LED व TV जप्त की ! नकली TV व LED बेचने वाले दुकानदारों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने लायी जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है।
स्पेशल टीम में टीआई - विक्रम रजक,एसई - उमाशंकर यादव, जय नलवाया, भगवेन्द्र, भूपेश, सहित सिपाही शुभम शामिल रहे ।
स्पेशल टीम में टीआई - विक्रम रजक,एसई - उमाशंकर यादव, जय नलवाया, भगवेन्द्र, भूपेश, सहित सिपाही शुभम शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं