Breaking News

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज,कई मुद्दों पर बन सकती है सहमति


भोपाल - खबर है कि शिवराज कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को बल्लभ भवन में होने जा रही है। शिवराज सरकार की कैबिनेट की इस बैठक मे प्रथम अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा होगी। बजट पर सहमति बनने के बाद  इसे विधानसभा के मानसून सत्र में रखा जाएगा। कई विभागो के प्रमुख सचिव अनुपूरक बजट में अपने-अपने विभागों की मांगों को जुड़वाने के लिए देर रात तक सक्रिय रहे। कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा 1984 में हुए सिख दंगों में इंदौर के प्रभावित लोगों को मुआवजा देने में हुई अनियमितता को भी चर्चा हो सकती है I मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ पूर्व आईएएस आर के माथुर को संविदा नियुक्ति सेवा में वृद्धि देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगेगी ।इसके साथ ही जगतगुरु शंकराचार्य महाराज संस्थान दक्षिणालय  शारदा पीठ श्रृन्गेरी कर्नाटक को उज्जैन में 2 एकड़ जमीन देने पर भी बात की जाएगी l 

कोई टिप्पणी नहीं