Breaking News

फीफा वर्ल्ड कप : दक्षिण अमेरिकी नेशन को हराने वाला पहला एशियाई देश बना जापान

Related image

फीफा वर्ल्ड कप में कोलंबिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 2-1 से जीतकर जापान ने जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है. जापान के लिए युया ओसाको और शिंजी कगावा ने गोल किए, जबकि कोलंबिया के लिए एकलौता गोल जुआन ने किया था.
पहले ग्रुप मैच में जापान की किस्मत अच्छी रही और उसे तीसरे ही मिनट में पेनल्टी पर गोल करने का मौका मिला. जापान के खिलाड़ियों से मिले पास को रोकने की कोशिश कर रहे कोलंबिया के खिलाड़ी कार्लोस सांचेज के हाथ से फुटबाल टकरा गई.


ऐसे में जापान को पेनल्टी और सांचेज को रेड कार्ड दिया गया. बोरूसिया डार्टमंड क्लब के मिडफील्डर शिंजी कगावा ने छठे मिनट में सीधा शॉट मारकर गोल करते हुए जापान का खाता खोला.

कोलंबिया को 11वें मिनट में फ्री किक मिली. टीम के कप्तान रडामेल फाल्काओ ने शॉट मारा, लेकिन जापान के गोलकीपर एइजी कवाशीमा ने इसे सेव कर दिया. इस मैच में दोनों टीमों का अटैक बेहद शानदार तरीके से काम कर रहा था. कोलंबिया को जापान के गोल पोस्ट तक पहुंचने का अवसर तो मिल रहा था, लेकिन वह उसके डिफेंस को भेद नहीं पा रही थी.

इस बीच, एक बार फिर 39वें मिनट में कोलंबिया कप्तान फाल्काओ ने गोल पोस्ट के पास पहुंच सीधा शॉट मारा और एक बार फिर जापान के गोलकीपर कवाशीमा ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी.


कोई टिप्पणी नहीं