३१ जुलाई तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान
भोपाल : प्रदेश में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य पोषण और टीकाकरण के लिये संचालित दस्तक अभियान में बच्चों के पालन पोषण, कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, खून की कमीं, दस्त रोग, विटामिन ए का डोज, माँ के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एन आर सी एवं एस एन सी यू से डिस्चार्ज बच्चों के फालोअप संबंधी गतिविधियां की जा रही है। दस्तक अभियान गत 14 जून से प्रारंभ हुआ है और यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम घर-घर जाकर बच्चों की जांच कर रही है।
दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव में एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की टीम गठित की गई है। टीम में एएनएम को उपचार, जांच और परामर्श के लिये दस्तक किट प्रदान किये गये हैं। किट में एमयूएसी टेप, कलर स्केल, आयरन सिरप, ओआरएस, जिंक टेबलेट, साबुन आदि दी गई है।
इस अभियान के अंतर्गत जन्मजात विकृतियां जैसे कटे होंठ, तालू, बहरापन, भेंगापन, क्लबफुट, बच्चों की पहचान की जाएगी। रोग के लक्षण मिलने पर बच्चों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र के लिये रेफर किया जाएगा। इसके लिये नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था भी होगी। अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर विभिन्न भ्रान्तियों और कुरीतियों को दूर करने की समझाइश दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं