Breaking News

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, 18 दिन चलेगा

नई दिल्ली - संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की मानसून सत्र अगले महीने 18 जुलाई से शुरु होगा और 10 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ ने की। अनंत कुमार ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान कुल 18 कार्य दिवस होंगे। उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों से इस सत्र को सार्थक बनाने के लिए रचनात्मक सहयोग देने की अपील की।पिछला सत्र चढ़ा था हंगामे की भेंट 
                आपको ज्ञात होगा कि संसद का पिछला (बजट सत्र) विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण हंगामे की भेट चढ़ गया । इसकी वजह से कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित नहीं हो पाए थे। इसलिए सरकार और विपक्ष दोनों के लिए मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है l 
अध्यादेशों के स्थान पर बिधेयक लाएगी सरकार 
               इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयको को  पारित कराने का प्रयास करेगी। इसमें पिछले सत्र के बाद जारी किए गए छह अध्यादेशों के स्थान पर विधेयक लाए जाएंगे। इनमें तीन तलाक और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी विधेयक भी शामिल होंगे।
अनंत कुमार ने बताया कि 
-सरकार 123 वां संविधान संशोधन विधेयक 2017 , तीन तलाक से संबंधित विधेयक, ट्रांसजेडर (अधिकार संरक्षण विधेयक 2016), राष्ट्रीय मेडिकल आयोग विधेयक 2017, बच्चों के लिए नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा (दूसरा संशोधन) विधेयक के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने जैसे विधेयकों को पारित कराने के लिए लाएगी। 
- अनंत कुमार ने बताया कि राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव भी कराया जाएगा। अब तक यह पद संभाल रहे पीजे. कुरियन का कार्यकाल इस महीने पूरा हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं