Breaking News

नरसिंहपुर बिधुत कंपनी का अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते धराया


नरसिंहपुर/ 27 अप्रैल 2022 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर जिले करकबेल में EOW जबलपुर ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों  गिरफ्तार किया गया है।
    आरोप है कि अधिकारी ने खेत से डोरी जब्त कर बिजली चोरी का केस खत्म करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। अधिकारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
      दरअसल, नरसिंहपुर जिले के बरगी के निवासी जगदीश सिंह राजपूत ने जबलपुर EOW से शिकायत की थी कि, करकबेल के मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिधुत वितरण कम्पनी के कनिष्ठ यंत्री विनोद सिंह चौहान द्वारा खेत से डोरी जप्त कर बनाए हुए प्रकरण को समाप्त करने के लिए 15हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
इसके बाद टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और फिर जांच में सही पाए जाने पर अधिकारी को रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाई। योजना के तहत EOW जबलपुर की टीम उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कूले, निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी, निरीक्षक प्रेरणा पांडेय, निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला ने आवेदक को 15 हजार रुपए लेकर अधिकारी के पास भेजा, जैसे ही कनिष्क यंत्री ने पैसे लेने के लिए हाथ बढ़ाए पीछे से टीम ने उसे रंगेगाथों गिरफ्तार कर लिया।कार्रवाई के बाद से ही कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं