Breaking News

दो थाना प्रभारियों के प्रयास से आत्महत्या करने जा रहे युवक की बची जान


सिवनी/धूमा:- 30 दिसम्बर 2020 (दुर्गेश पाण्डे)- सिवनी जिले के दो थाना डुंडा सिवनी और धूमा के थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया एवं राहुल बघेल के संयुक्त प्रयास से आज आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को उनके परिजनों से मिलवा कर उत्कृष्ट कार्य किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 30.12.2020 को सिवनी निवासी एक 19 वर्षीय युवक ने मोबाइल से मैसेज कर आत्महत्या की बात कह कर कहीं निकल जाने की बात की, जिसकी जानकारी डुडा सिवनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को प्राप्त होने पर उक्त सूचना

पुलिस अधीक्षक को बताई गई।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल कार्यवाही कर युवक की पतासाजी करने का आदेश दिया गया।

थाना प्रभारी धूमा राहुल बघेल द्वारा उक्त सूचना पर अपने थाना स्टाफ को चेकिंग पॉइंट लगवा कर वाहनों की चेकिंग करवाई गई, चेकिंग के दौरान एक बस से उस युवक को उतारा गया, युवक अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से अवसाद ग्रस्त था, और नर्मदा नदी में आत्महत्या करने जा रहा था जिसे थाना प्रभारी राहुल बघेल द्वारा काउंसलिंग कर सामान्य परिस्थितियों में लाया गया एवं कुछ समय उपरांत उसके परिजनों को थाना बुलवाकर समझाइश दी गई, तथा युवक को परिजनों के साथ रवाना किया गया।

मामले में थाना प्रभारी डुंडा सिवनी देवकरण डेहरिया थाना प्रभारी धूमा राहुल बघेल एवं स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं