Breaking News

संक्रमण काल के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

नरसिंहपुर/19 जून 2020 (आशीष दुबे)- कोरोना काल के दौरान एक तरफ पूरे देश दुनिया मे सभी जरूरी सेवायें ढप्प पड़ी है। वही अब इस लंबे समय तक चलने बाले संक्रमण काल को मद्देनजर रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय गुप्ता ने चर्चा के दौरान बताया, कि हम संक्रमण काल के बीच शिविर आयोजित नही कर सकते, इस कारण हम अपने पैनल अधिवक्ताओ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण दे रहे है।
उन्होंने कहा कि हम अपने पैरालीगल वालंटियर को गांव गांव भेजकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वहाँ की समस्याएं हल कर रहे है।

आज इसी तारतम्य में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक बुखारिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पैनल अधिवक्ताओ को प्रशिक्षण दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस पहल से लोगो को प्रशिक्षण के लिए एक साथ इकठ्ठा नही होना पड़ता, जिससे संक्रमण फैलने का कोई सवाल ही नही उठता।

कोई टिप्पणी नहीं