होशंगाबाद/पवारखेड़ा - जिला स्तरीय विभागीय कार्यशाला का आयोजन
होशंगाबाद/12,फरवरी,2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कृषि विस्तार एवं
प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा में आज 12 फरवरी को जिला स्तरीय विभागीय कार्यशाला का
आयोजन किया गया। कार्यशाला में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, परियोजना संचालक एमएल दिलवारिया, उप संचालक उद्यान एसएस तोमर, अनुविभागीय अधिकारी कृषि होशंगाबाद राजीव यादव एवं पिपरिया व्ही.पी. रघुवंशी, सहायक संचालक कृषि योगेन्द्र बेड़ा, अर्चना परते, प्रियंका जैन, अशोक
जायसवाल, बी.के. दुबे तथा समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी
एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला में रबी फसल के लिए आवश्यक समसमायिक सलाह किसानों तक पहुचाने के लिए कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार एवं धनंजय कटहल द्वारा समस्त कृषि अमले को जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह द्वारा समस्त मैदानी अमले को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि कृषि संबंधी भीषण समस्या अर्थात नरवाई को जलाने की रोकथाम हेतु समस्त मैदानी अमला कृषकों को नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित करे, नरवाई के उचित प्रबंधन हेतु कृषकों को पूसा डिकम्पोजन का अधिकाधिक प्रयोग, कम्बाइन्ड हार्वेस्टर के साथ स्ट्रामेनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रारीपर का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे। जिससे नरवाई को जलने से रोककर जीवाश्म खाद के रूप में परिवर्तित किया जा सके।
परियोजना संचालक आत्मा एमएल दिलवारिया ने मैदानी अमले को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में हितग्राहियों का अधिकाधिक पंजीयन कराने हेतु लक्ष्य देकर अवगत कराया कि इस योजना में जिले के 18 से 40 वर्ष की आयु के ऐसे कृषक जिनके पास दो हेक्टयर (लघु/सीमांत कृषक) कृषि योग्य भूमि है। वे इस योजना में पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना में अंशदान 55 रूपये से 200 रूपये तक आयु के बढ़ते क्रम अनुसार जमा करनी होगी 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी। योजना में पंजीयन हेतु कृषक के पास आधार कार्ड, बचत बैंक खाता/पी.एम.किसान खाता आवश्यक है।
उप संचालक, उद्यान एस.एस. तोमर द्वारा कार्यशाला में समस्त मैदानी अमले को विभाग की महत्वाकांक्षी योजना जैसे प्रसंस्कृत तोतापरी आम रोपण तथा औधोगिक क्षेत्र मोहासा में संरक्षित खेती के बारे में विस्तार से बताया तथा अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भी इस योजना के माध्यम से किसानों को लाभ दिलावे। उन्होने कहा कि किसान भाई योजना संबंधी विस्तृत जानकारी विकासखंड/जिला स्थित उद्यानिकी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं