सास की हत्या कर दामाद फरार, पत्नी को भी किया घायल- तेंदूखेड़ा थाना का मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शोभाराम मेहरा उम्र 35 वर्ष धवई जिला सागर का निवासी है।
शोभाराम को पत्नी शकुन बाई का मायके महगुवा तला में रहना नागवार गुजरा, शोभाराम नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी मायके में रहे।
एक दिन पूर्व ही उसने अपनी पत्नी को फोन पर धमकी देते हुए कहा था कि वह वापस आ जाये नहीं तो तेरे संपूर्ण परिवार को नष्ट कर दूंगा।
इसी के चलते शनिवार रविवार की दरमियानी रात्रि में शोभाराम मेहरा ग्राम महगुवा तला जा पहुंचा, और गाली गलौज करते हुए दरवाजे में लात मारकर घर के अन्दर जा घुसा, और पत्नि की ओर झपटते हुए मारपीट करने लगा।
शोभाराम के हाथ में धारदार हथियार था, बीच बचाव के लिए बीच में शोभाराम मेहरा की सास श्याम बाई आ गयी, आरोपी श्याम बाई की गर्दन में हथियार से प्रहार कर भाग निकला, गंभीर चोट की वजह से श्याम बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, एसडीओ पी के नेतृत्व में पुलिस बल मामले की जांच कर रही है, एवं आरोपी की भी तलाश जारी है। मृतिका श्याम बाई का शव पोस्टमार्टम हेतु तेंदूखेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं