Breaking News

महाशिवरात्रि पर्व पर झोतेश्वर के ज्योतिरीश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता

आज महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है
खासकर महिलाओं में भगवान शिव के प्रति अपना एक अलग ही महत्व है
महिलाएं सुबह से ही भगवान शिव के मंदिरों में पूजन अर्चन करने पहुंचने लगी थी
परमहंसी गंगा आश्रम स्थित भगवान शिव के ज्योतिर्इश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ के भक्तों का सुबह से ही जमावड़ा लगने लगा था
भगवान भोलेनाथ का यह शिव मंदिर प्राचीन मंदिर में से एक माना जाता है
बताया जाता है कि यहां विराजित शिवलिंग स्वयंभू है जो धरती से प्रकट हुए थे
शिवरात्रि के पर्व पर भगवान भोलेनाथ को उनके भक्त हरा चना गेहूं की बाली आम के मोर आक के फूल धतूरे के फल आदि चढ़ाते है
 परमहंसी के ज्योतिर्इश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही पूजन अर्चन हवन आदि का कार्यक्रम चल रहा है
बताया जाता है कि ज्योतिर्इश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है

कोई टिप्पणी नहीं