नर्मदा जयंती पर भक्तों ने लगायी श्रद्धा की डुबकी,जगह जगह लगे भंडारे
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में श्रद्धा की डुबकी लगाई एवं पूजन अर्चन किया।
तिलवारा घाट पर अनेक समाजसेवी संगठनों द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया
भंडारा में प्रसाद पाने भक्तों की जगह जगह भारी भीड़ देखी गई
नर्मदा संदेश संकल्प अर्चन नामक संगठन पिछले 7 वर्षों से नर्मदा को स्वच्छ बनाने की मुहिम जारी रखे हुए हैं
विभिन्न अवसरों पर यह संगठन नर्मदा को स्वच्छ बनाने नर्मदा की साफ सफाई का कार्य लगातार कर रहा है
इस वर्ष भी संगठन द्वारा तिलवारा घाट पर स्वच्छता अभियान के साथ साथ भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं