Breaking News

भावान्तर में करोड़ो का फर्जीवाड़ा, फर्जी एंट्री से हुआ भुगतान, जाँच के आदेश

भोपाल-  प्रदेश में फ़्लैट भावान्तर योजना के भुगतान में बड़े फर्जीवाड़े 

का खुलासा हुआ है। व्यापारियों और मंडी अफसरों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान इस योजना में तीन माह में कर दिया गया है। इसकी जानकारी के बाद राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एमडी फैज अहमद किदवई ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को मंडियों में हुए फर्जीवाड़े की जांच के आदेश दिए हैं।

भावांतर योजना के अंतर्गत खरीफ 2018 के मक्का और सोयाबीन की उपज की खरीदी अक्टूबर से चल रही है जिसके लिए 19 जनवरी 2019 अंतिम तिथि तय है। फर्जीवाड़े की जांच में पता चला है कि कई मंडियों में गेट पास जारी होने और किसानों की संख्या में भारी फर्क है। इसके साथ ही कई मंडियों में बेचे गए सोयाबीन और मक्के की मात्रा में भी भारी अंतर पाया गया है।
ऐसे समझें फर्जीवाड़े का गणित
छिंदवाड़ा मंडी में गेटपास के अनुसार 20 अक्टूबर से 3 जनवरी के बीच 30714 किसान आए किंतु आवक के अनुसार इन किसानों की संख्या 27593 ही पाई गई। इस तरह 3121 किसानों की संख्या का अंतर रहा। इसी तरह देवास मंडी में गेटपास के अनुसार 23203 किसान पंजीकृत पाए गए जबकि आवत के अनुसार किसानों की संख्या 33155 रही यानी यहां किसानों की मौजूदगी के बिना ही 9952 किसानों की उपस्थिति बता दी गई। ऐसा ही खेल सोयाबीन और मक्के की मात्रा के मामले में भी किया गया है।
 इन मंडियों में भी हुई गड़बड़
जाँच में मिला अंतर
जांच में सीहोर जिले की श्यामपुर मंडी, रायसेन जिले की उदयपुरा, रायसेन, सिलवानी, विदिशा जिले की सिरोंज, गुलाबगंज, राजगढ़ जिले की सारंगपुर, बैतूल जिले की मुलताई,भैंसदेही, इंदौर जिले की गौतमपुरा, धार की धामनोद, खरगोन जिले की खरगोन,करही, कसरावद, सेगाव, बड़वानी जिले की अंजड़, बड़वानी,बलवाड़ी, उज्जैन जिले के महिदपुर,तराना, खाचरोद, देवास जिले के खातेगांव,लोहरदा, कन्नौद हाटपिपलिया, बागली में आवक से अधिक अनाज पाया गया जिसका भुगतान कर दिया गया।
 इसी तरह मंदसौर जिले की शामगढ़, सुवासरा, भानपुरा, नीमच जिले की जावद, रतलाम जिले की सैलाना, आलोट, आगर मालवा की सोयत कला, ग्वालियर की लश्कर, शिवपुरी की बदरवास, सागर जिले की देवरी, रहली, राहतगढ़, बंडा,शाहगढ़ केसली, जैसीनगर, दमोह जिले की हटा, पन्ना जिले के देवेंद्र नगर, टीकमगढ़ के पलेरा, जबलपुर की पाटन, छिंदवाड़ा की पांढुर्णा, सौसर, मंडला की नैनपुर, नरसिंहपुर की करेली, तेंदूखेड़ा, सिवनी की केवलारी, छपारा, लखनादौन, बलारी, सतना जिले की सतना कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना में हुई खरीदी में गड़बड़ी सामने आ चुकी है

कोई टिप्पणी नहीं