Breaking News

टीकाकरण में सहयोग ना करने पर एक स्कूल की मान्यता रद्द दूसरे पर लटकी तलवार

जबलपुर -सीएमओ की शिकायत पर जबलपुर कलेक्टर ने मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में जबलपुर के 2 स्कूलों द्वारा सहयोग ना करने पर कार्रवाई की है जिसमें एक स्कूल की मान्यता रद्द करते हुए दूसरे स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया दरअसल जिले में 15 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत मीजल्स रूबेला के टीके लगाए जाने थे जिसमें सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के बच्चों को टीका लगाया जाना था लेकिन स्कूलों की मनमानी के चलते कई बच्चे इस टीकाकरण अभियान से छूट गए  इस संदर्भ में इन स्कूलों की मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन को भेजा गया जिस पर जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज द्वारा एक स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई वहीं दूसरे स्कूल की मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन को भेजा है कलेक्टर द्वारा कार्रवाई जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पत्र के संदर्भ में की गई। जानकारी के अनुसार भारत कॉलोनी मदन महल एलआईसी के सामने कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक संचालित कोस मॉस प्री  एंड जूनियर स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गई है वही हाथी ताल स्थित एमजीएम आईसीएसई हायर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी की गई अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त कर मान्यता समाप्ति की कार्रवाई का प्रस्ताव प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन को भेजा गया है एमजीएम स्कूल के लिए प्रस्ताव में लिखा गया है कि  राज्य शासन से प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में समाप्त किया जा सकता है यह कार्यवाही राज्य शासन द्वारा अशासकीय शिक्षण संस्थाओं को सीबीएसई आईसीएसई से सम्बद्धता के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने विषयक निर्धारित नीति की कंडिका 13 (1) के तहत की जा सकेगी
राष्ट्रीय कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने का मामला
सीएमओ द्वारा कलेक्टर को लिखे गए पत्र में बताया कि 15 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत मीजल्स रूबैल्ला के टीकाकरण में 2 स्कूलों द्वारा टीम को कोई सहयोग नहीं दिया गया और टीम के स्कूल पहुंचने पर बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए मना किया गया जिसके कारण राष्ट्रीय कार्यक्रम में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हुआ है जिस वजह से स्कूलों पर कार्यवाही की गई है

कोई टिप्पणी नहीं