परम धर्म संसद का ऐलान अयोध्या में 21 फरवरी से होगा राम मंदिर निर्माण प्रारंभ
प्रयागराज कुंभ में हिंदू संतों द्वारा बुलाई गई तीन दिवसीय परम धर्म संसद में एलान किया गया कि अगले माह 21 फरवरी को बसंत पंचमी के पश्चात अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में आयोजित परम धर्म संसद में सभी संतो द्वारा निर्णय लिया गया की आगामी 21 फरवरी को पूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से अयोध्या मैं जन्मभूमि स्थल पर भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी जगद्गुरु शंकराचार्य समय-समय पर राम मंदिर निर्माण की बात करते रहे हैं उन्होंने कुछ दिन पूर्व दिए बयान में कहा था कि कोई भी पार्टी बीजेपी हो या कांग्रेस मंदिर निर्माण नहीं कर सकती मंदिर निर्माण साधु संत ही करेंगे और अब उनकी अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण की तारीख का एलान कर दिया गया है तारीख के एलान के कुछ समय पूर्व एक सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा कि हम फतवा जारी नहीं करते हम सनातन धर्मी शुभ मुहूर्त देख कर ही कार्य करते हैं इस अवसर पर दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे थे कहीं ना कहीं अदालत अपनी विश्वसनीयता खो रही है पिछले 70 साल से राम मंदिर का मामला अदालत में लटका पड़ा है अब हम अदालत के फैसले का और इंतजार नहीं कर सकते इसलिए हमने यह धर्म संसद बुलाई है अब राम मंदिर का निर्माण परम धर्म संसद के फैसले के अनुसार 21 फरवरी से प्रारंभ होगा राम मंदिर के निर्माण की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है परम धर्म सभा का यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से होगा जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा है कि हम राम मंदिर का निर्माण कर के रहेंगे चाहे इसके लिए हमें जेल जाना पड़े या गोली ही क्यों ना खानी पड़े हम बलिदान देने को तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं