Breaking News

किसानों को शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलायें- राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष श्री पाटीदार

Related image
राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ईश्वरलाल पाटीदार ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग और कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक नरसिंहपुर में गुरूवार को सर्किट हाऊस में ली। उन्होंने किसानों से चर्चा की और खेती को लाभकारी बनाने व किसानों की आय दोगुनी करने के संबंध में सुझाव लिये। श्री पाटीदार ने कहा कि किसान अपने सुझाव लिखकर भी राज्य कृषक आयोग को भेज सकते हैं।
   श्री पाटीदार ने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ किसानों को दिलाया जावे। योजनाओं का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंचे, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जावें।
   श्री पाटीदार ने कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन, रेशम, आत्मा, कृषि अभियांत्रिकी, कस्टम हायरिंग आदि से संबंधित विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लक्ष्य एवं उपलब्धि, अनुदान आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। श्री पाटीदार ने कहा कि जिले में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए बाहर से एक्सपर्ट को बुलवाया जावे। उन्होंने किसानों की कठिनाईयों, पशुओं के टीकाकरण, किसानों के भ्रमण, जैविक खेती आदि के बारे में जानकारी ली।
   इस अवसर पर उप संचालक कृषि राजेन्द्र गनेशे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. जेपी शिव, स्वदेश कोठारी, विमलेश दुबे, राव गुलाब सिंह लोधी, रमेश ओसवाल खमरिया, देवेन्द्र पटैल पाला, सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दुबे, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी डॉ. आरएन पटैल, सहायक संचालक मत्स्य पालन सोना यादव, आत्मा, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी आदि से संबंधित अधिकारीगण और कृषक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं