पाकिस्तान चुनाव-इमरान खान का पीएम बनना लगभग तय
NE18 - आखिर पाकिस्तान में आम चुनाव हो ही गए बुधवार को प्रांतों के लिए हुई वोटिंग की गिनती अभी जारी है अब तक के रुझानों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है, पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान और वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई 113 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे चल रही हैनवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं और वह दूसरे स्थान पर है, 43 सीटों के साथ भुट्टो जरदारी की पीपीपी पार्टी तीसरे स्थान पर है, वोटों की गिनती शुरू होने के बाद नतीजों में देरी को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में धांधली का आरोप भी लगाया नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन चुनाव नतीजों को मानने से इनकार कर दिया शहबाज शरीफ ने कल देर रात एक प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चुनाव को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे खराब चुनाव बताया बिलाल भक्तों ने भी ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया क्यों ने आधी रात के बाद भी चुनाव के आधिकारिक नतीजे नहीं मिल पाए हैं आरोपों के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सरदार रजा खान ने कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से नतीजे आने में देरी हुई है उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम आरटीएस का इस्तेमाल किया गया था उस में तकनीकी खामी और खराब मौसम की वजह से देरी हुई,
272 सीटों वाली असेंबली में 270 सीटों के लिए चुनाव हुए पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए 137 सीटों की आवश्यकता है,
पाकिस्तान के इस आम चुनाव में इमरान खान इस बार 5 सीटों से मैदान में उतरे थे और सभी 5 सीटों पर चुनाव जीते पाकिस्तान के इतिहास में उनसे पहले जुल्फिकार अली भुट्टो ने 4 सीटों से चुनाव लड़ा था और वह 3 सीट पर जीत हासिल कर सके थे,
इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है हालांकि वह बहुमत से दूर रहती नजर आ रही है पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सरकार बनाने के लिए विचारधारा से समझौता नहीं होगा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ या भुट्टो की पार्टी से कोई समर्थन नहीं लिया जाएगा सरकार बनाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का साथ लिया जा सकता है,
पाकिस्तान के पूर्व पीएम और सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने आम चुनाव को सही करार देते हुए कहा कि देश को इमरान खान के रूप में ईमानदार और देशभक्त नेता को पीएम के लिए जनता ने चुना उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी को खारिज करते हुए कहा कि हर बार हारने वाली पार्टी ऐसे ही आरोप लगाती है,
आम चुनाव जीतने के बाद पीटीआई पार्टी के नेता इमरान खान ने कहा कि उनका 22 साल का संघर्ष रंग लाया मेरे शुभचिंतकों की दुआएं रंग लाई मुझे सपनों को पूरा करने और देश की सेवा करने का मौका मिला,
इमरान खान ने कहा कि देश में गरीबी है इससे लोग जूझ रहे हैं यह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा किसी ने को उदाहरण जिसने 70 साल में अपने लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है,
इमरान खान ने कहा कि मैंने पाकिस्तानी सरकारों को गिरते देखा है नया पाकिस्तान बनाना मेरा लक्ष्य है हम देश में लोकतंत्र को मजबूत होते हुए देखना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि वह जिन्ना के सपनों को पूरा करने के लिए ही राजनीति में आए थे,
इमरान खान ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तक अमेरिका जैसे देशों ने अपनी लड़ाईयों के लिए हम इस्तेमाल किया है अब हम पाकिस्तान के साथ अन्य देशों को लाभ पहुंचाने वाला रिश्ता चाहते हैं, ईरान और सऊदी अरब भी हमारे साथी हो हम ऐसा चाहते हैं,
उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर कहां की कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को साथ आना चाहिए यदि आरोप लगाने का दौर इसी तरह चलता रहा तो हम कहीं नहीं पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि भारत हम आपके साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं आप एक कदम आगे आएं हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे उन्होंने भारतीय मीडिया पर अपने बयान में कहा कि उन्हें इस तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है जैसे वह किसी बॉलीवुड फिल्म के विलेन हो मैं उन पाकिस्तानियों में से हूं जो भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है अगर हमें गरीबी मुक्त उपमहाद्वीप चाहिए तो फिर हमें अच्छे रिश्ते बनाने होंगे और व्यापार को बढ़ावा देना होगा I
कोई टिप्पणी नहीं