Breaking News

चरित्र पर शक के आधार पर पति ने की पत्नी की हत्या


गोटेगांव-  गोटेगांव थाना अंतर्गत  ग्राम राजाकछार  में एक  पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी मृतिका का पति नशे की हालत में था l और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था इसी शक के आधार पर  पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मार दी, जिससे पत्नि की घटनास्थल पर ही मोत हो गयी l राजाकछार निवासी दीपक चौधरी उम्र 32 वर्ष नशे का आदि था उसे अपनी पत्नि  ज्योति बाई चौधरी उम्र 28 वर्ष के चरित्र पर शक था  इसी के चलते उसने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दीl  घटना की सुचना मिलते ही एफ एस एल की टीम एवं गोटेगांव पुलिस  घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , पुलिस मामले की जांच कर रही है l 

कोई टिप्पणी नहीं